चेहरे पर आएगा Natural Glow, दाग-धब्बों की छुट्टी! घर पर बनाएं ये स्पेशल DIY Toner

 DIY Toner
AI

त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए एक्सपर्ट ने बताया एक असरदार घरेलू उपाय, जिसमें खीरे, आलू के रस और गुलाब जल का इस्तेमाल होता है। यह होममेड टोनर त्वचा की समस्याओं को कम करके उसे स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और त्वचा संबंधित समस्या को लेकर हमेशा परेशान रहती हैं। यदि आपके भी स्किन पर दाग-धब्बे और रेशेज को कम करना चाहती हैं, तो अब आपको बाजार के महंगे प्रोडक्ट यूज करने की जरुरत नहीं है। इसको आप घर पर आसानी से एक खास उपाय आजमा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे टोनर का बनाएं, जो आपकी स्किन के लिए बेस्ट हो सकता है।

चेहरे के लिए खास टोनर

ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया है कि यदि आप भी उन्हें महिलाओं में से एक हैं, जो त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करती हैं, तो अब आपको और परेशान होने की जरुरत नहीं है। यदि आप घर पर ही इस खास टोनर बनाना चाहती हैं, तो इसे आप आसान तरीके से घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए ये जरुरी सामग्री।

टोनर बनाने के लिए सामग्री

 - खीरे का रस

 - आलू का रस

 - गुलाब जल

टोनर बनाने का तरीका

 - घर पर रहकर आप कम समय में एक खास होममेड टोनर तैयार कर सकती हैं।

 - इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप कटोरी में खीरे का रस और आलू का रस निकाल लें।

 - दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप इसमें थोड़ा गुलाब जल ऐड कर सकते हैं।

 - फिर इस मिश्रण को किसी स्प्रे बोतल में भी भरकर रख सकती हैं। 

 - रोजाना रात में सोने से पहले आप चेहरा धो लें और इस मिश्रण को फेस पर लगा लें।

 - इसको आप रात भर लगा रहने दें, फिर दूसरे दिन सुबह अपना चेहरा आप धो सकती हैं।

 - यदि आप इस सीरम का पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं, तो सबसे पहले पैच टेस्ट कर लें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़