लड़कियों की पर्सनैलिटी में चार-चांद लगाएंगे ये स्टाइलिश इयररिंग
पार्टीज में ग्लैमरस लुक के लिए पेज 3 ज्वेलरी का ट्रेंड सिटी में नजर आ रहा है। लाइट वेट के साथ डिजाइनर ज्वेलरी की डिमांड यंग गर्ल्स के अलावा 45 प्लस वुमंस में बढ़ रही है।
पार्टीज में ग्लैमरस लुक के लिए पेज 3 ज्वेलरी का ट्रेंड सिटी में नजर आ रहा है। लाइट वेट के साथ डिजाइनर ज्वेलरी की डिमांड यंग गर्ल्स के अलावा 45 प्लस वुमंस में बढ़ रही है। क्योंकि अब इंडियन वेडिंग में ट्रेडिशनल कलर्स की बजाय दूसरे कलर के कॉस्ट्यूम और डिफरेंट कट्स वाले वन पीस ड्रेस पहनना फीमेल्स पसंद कर रही हैं। इस तरह की ड्रेस से मैच करने के लिए पेज 3 ज्वेलरी डिमांड में है।
जब भी बात आती है ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट्स की तो सबसे बड़ा सवाल होता है कि इन्हें स्टाइल कैसे किया जाए, इन्हें एक्सेसराइज़ कैसे किया जाए। अकसर इंडियनवेयर के साथ हैवी गोल्ड या डायमंड जूलरी ही प्रेफर की जाती है। लेकिन समय के साथ ये ट्रेंड भी बदल रहा है।
इन दिनों बॉलीवुड डीवाज़ अपने इंडियनवेयर के साथ बड़े और हैवी नेकपीसेज़ की जगह जहां चोकर्स पसंद कर रही हैं, वहीं बड़े और भारी झुमकों की जगह इन्हें ओवरसाइज़्ड लेकिन लाइटवेट स्टड्स पसंद कर रही हैं। गोल्ड से लेकर डायमंड और दूसरे स्टोन्स से बने ये स्टड्स लगभग सभी इंडियन आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं।
स्टाइलिश इयररिंग
फैशन स्ट्रीट्स में आजकल पॉम-पॉम, आर्च, चांदबाली और थ्रेड से बने इयररिंग्स का फैशन छाया हुआ है। चाहे ऑफलाइन शॉपिंग करें या ऑनलाइन, खरीदने से पहले अपने फेस कट का ध्यान ज़रूर रखें। ये इयररिंग्स मॉडर्न भी हैं और एथनिक आउटफिट्स के साथ भी पहने जा सकते हैं।
गोल यानी राउंड चेहरे के लिए डैंगल शेप वाले या टियरड्रॉप इयररिंग का चुनाव करें। इस तरह की लॉन्ग, ऐंग्युलर स्टाइल इन पर अच्छी लगेगी।
हार्ट शेप वाले फेस कट पर शैंडेलियर इयररिंग अच्छे लगेंगे। चेहरे को संतुलित दिखाने के लिए ऐसे इयररिंग का चुनाव करें।
पॉम-पॉम इयररिंग्स को किसी भी तरह के फेस कट पर आज़माएं। ये हर चेहरे पर खूब जंचते हैं।
ओवल फेस पर हर तरह के इयररिंग्स जंचते हैं। यह कॉमन फेस कट है और ऐसे चेहरे पर कई एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं।
स्क्वेयर फेस कट पर इलॉन्गेटेड डैंगल्स आकर्षक लगते हैं। इन्हें आज़माना न भूलें।
-रेनू तिवारी
अन्य न्यूज़