अनुपम खेर ने ‘द इंडियन डिटेक्टिव’ की शूटिंग पूरी की

[email protected] । Feb 25 2017 4:17PM

अभिनेता अनुपम खेर ने टीवी धारावाहिक ‘द इंडियन डिटेक्टिव’ की शूटिंग पूरी कर ली है। हास्य पर आधारित इस धारावाहिक में रसेल पीटर्स, डेनियल डेसैंटो और खलील कठराडा जैसे अभिनेता नजर आएंगे।

केपटाउन। अभिनेता अनुपम खेर ने टीवी धारावाहिक ‘द इंडियन डिटेक्टिव’ की शूटिंग पूरी कर ली है। हास्य पर आधारित इस धारावाहिक में रसेल पीटर्स, डेनियल डेसैंटो और खलील कठराडा जैसे अभिनेता नजर आएंगे। धारावाहिक की कहानी टोरंटो के एक पुलिस (पीटर्स) के आसपास घूमती है जो भारत में अपने माता-पिता के हत्या मामले की जांच करता है।

61 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘‘हमारे रूकने को यादगार बनाने के लिए खुबसूरत शहर और केपटाउन के लोगों को धन्यवाद। धारावाहिक द इंडियन डिटेक्टिव की शूटिंग आनंददायक रही।’’ एक दूसरे ट्वीट में खेर ने धारावाहिक से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया है और समूह के साथ एक तस्वीर लगायी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़