हमला गलत, लेकिन राजपूतों की चिंतायें जायज: केलकर

[email protected] । Feb 10 2017 2:37PM

अभिनेता शरद केलकर ने भंसाली पर हमले की निंदा की है हालांकि उन्हें लगता है कि राजपूत समुदाय की चिंतायें जायज हैं लेकिन चीजों को सुलझाने के लिए उचित प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिये।

मुंबई। अभिनेता शरद केलकर ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर हुये हमले की निंदा की है हालांकि उन्हें लगता है कि राजपूत समुदाय की चिंतायें जायज हैं लेकिन चीजों को सुलझाने के लिए उन्हें उचित प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिये। भंसाली की ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ में काम करने वाले शरद ने कहा, ‘‘मेरे बहुत से दोस्त राजपूत हैं, उनका दृष्टिकोण सही है। किसी शख्स के लिए उनकी चिंतायें और भावनायें अपनी जगह ठीक हैं जिन्हें आहत नहीं किया जाना चाहिये, चीजों को सुलझाने का एक तरीका होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, जिन्हें यह डर है कि कुछ गलत चित्रित किया जा सकता है। फिल्मों को अधिक व्यावसायिक बनाने के लिये लोग चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं।’’ पिछले माह राजपूत समुदाय के कुछ सदस्यों ने भंसाली के साथ मारपीट की थी। उन्होंने जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग रोक दी थी और जयगढ़ किले में बने फिल्म के सेट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने निर्देशक पर फिल्म में ‘तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश’ करने का आरोप लगाया था। यह फिल्म रानी पद्मावती के प्रति अलाउद्दीन खिलजी के जुनून के बारे में है। केलकर के मुताबिक हल संबद्ध लोगों से बातचीत के जरिए निकाला जाना चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसी को फिल्म से समस्या है, तो इसका समाधान अदालत में बहस के जरिये अथवा शांतिपूर्ण आंदोलन या संबंधित प्राधिकरण के पास जाकर निकाला जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आपका राज्य है। यदि कुछ भी आपकी संस्कृति के खिलाफ है, और आप किसी को यहां फिल्म की शूटिंग की अनुमति नहीं देना चाहते तो सरकार से बात कीजिये। किसी की पिटाई करना ठीक नहीं है।’’ केलकर का टीवी शो ‘कोई लौट के आया है’ 25 फरवरी से स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा। इसमें वह एक दृष्टिहीन व्यक्ति की भूमिका में हैं। वह संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘भूमि’ में नकारात्मक किरदार के नजर आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़