होटल के कमरे में ऑडिशन, डायरेक्टर ने पार की सारी हदें, Jasmin Bhasin ने किसी तरह बचाई जान

Jasmin Bhasin
Instagram
एकता । Aug 11 2025 2:06PM

अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने अपने करियर के शुरुआती दौर का एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। होटल के कमरे में ऑडिशन के दौरान एक डायरेक्टर ने अपनी हदें पार करने की कोशिश की। जैस्मीन ने अपनी सूझबूझ से भागकर खुद को बचाया और इस डरावने किस्से को द हिमांशु मेहता शो में साझा किया।

'दिल से दिल तक' और 'नागिन 4' जैसे सीरियल्स से शोहरत बटोर चुकीं अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों से जुडा एक किस्सा शेयर किया है। अभिनेत्री ने बताया कि एक ऑडिशन के दौरान डायरेक्टर ने अपनी हदें पार करने की कोशिश की थी। जैस्मिन के इस खुलासे ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है।

'द हिमांशु मेहता शो' में, जैस्मीन ने एक ऑडिशन का जिक्र किया, जो होटल के एक कमरे में था। उन्होंने बताया, 'मैं ऑडिशन के लिए बॉम्बे आई थी, और जुहू के एक होटल में एक मीटिंग थी। लॉबी में बहुत सारी लडकियां और अभिनेत्रियां इंतजार कर रही थीं, और कई कोऑर्डिनेटर भी थे। सभी लोग मीटिंग के लिए अंदर जा रहे थे। जब मेरी बारी आई, तो एक आदमी को शराब पीते और मुझे ऑडिशन देने के लिए कहते देखकर मैं डर गई। कोऑर्डिनेटर भी कमरे से बाहर चला गया। तो पहले तो मैं डर गई।'

इसे भी पढ़ें: Hansika Motwani ने जन्मदिन पर शेयर किया दर्दनाक पोस्ट, तलाक की खबरों ने पकड़ा जोर

उन्होंने आगे कहा, 'उसके बाद, उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम्हें यह सीन करना होगा।' तो मैंने उनसे कहा, 'सर, ठीक है, मैं सीन तैयार करके कल आऊंगी।' उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, तुम्हें अभी करना होगा।' उन्होंने मुझे एक सीन बताया, जैसे, 'तुम्हारा प्रेमी जा रहा है, तुम्हें उसे रोकना होगा।' तो मैंने वैसा ही किया। उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसे नहीं। तुम्हें...' फिर उन्होंने मुझे कमरे में बंद कर दिया और कुछ और करने की कोशिश करने लगे। लेकिन मैंने अपने हुनर का इस्तेमाल किया और वहां से भाग निकली। उस दिन, मैंने तय कर लिया कि अब कभी भी होटल के कमरे में कोई मुलाकात नहीं होगी, जिंदगी में कभी नहीं।'

जैस्मीन को आखिरी बार करण जौहर के रियलिटी गेम शो द ट्रेटर्स में देखा गया था, जिसमें महीप कपूर, जन्नत जुबैर, ऊर्फी जावेद, पूरव झा, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा और अंशुला कपूर भी थे। इस शो को ऊर्फी जावेद और निकिता लूथर ने जीता था। जैस्मीन ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़