अब पुलेला गोपीचंद के जीवन पर आधारित बनेगी फिल्म

Biopic on ace badminton champ Pullela Gopichand announced

हिन्दी फिल्म जगत महान हस्तियों के जीवन पर आधारित फिल्में बनने का दौर जारी है और अब पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद पर फिल्म बनने जा रही है।

मुंबई। हिन्दी फिल्म जगत महान हस्तियों के जीवन पर आधारित फिल्में बनने का दौर जारी है और अब पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद पर फिल्म बनने जा रही है। गोपीचंद के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो ने अबुनदांतिया इंटरटेनमेंट के साथ करार किया है। यह घोषणा गोपीचंद के 44 वें जन्मदिन पर की गई।

हिन्दी और तेलुगू दोनों भाषाओं में बनने जा रही फिल्म में बैडमिंटन खिलाड़ी के जीवन को दिखाया जाएगा। गोपीचंद ने कहा कि यह मेरे लिए एक गौरवान्वित क्षण है कि एक फिल्म के जरिए अपनी कहानी साझा करने जा रहा हूं। दिलचस्प है कि गोपीचंद की हैदराबाद स्थित बैडमिंटन एकेडमी की छात्रा साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के जीवन पर आधारित फिल्मों का भी निर्माण हो रहा है।

फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने बताया कि गोपीचंद का जीवन एक प्रेरणादायी कहानी है। फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है और इसकी शूटिंग 2018 के मध्य से शुरू होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़