Bollywood Wrap Up | 'पंचायत' फेम एक्टर आसिफ खान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Asif Khan
Instagram Asif Khan
रेनू तिवारी । Jul 16 2025 5:32PM

सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं से केंद्र के फैसले का इंतज़ार करने को कहा है, जो बुधवार को विजय राज अभिनीत इस फिल्म के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने आगामी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स - कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड' की रिलीज़ पर सुनवाई 21 जुलाई तक टाल दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं से केंद्र के फैसले का इंतज़ार करने को कहा है, जो बुधवार को विजय राज अभिनीत इस फिल्म के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई करने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने आगामी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स - कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड' की रिलीज़ पर सुनवाई 21 जुलाई तक टाल दी है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के खिलाफ आपत्तियों पर सुनवाई कर रही केंद्र की समिति से तुरंत फैसला लेने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के पैनल से कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों का पक्ष भी सुनने को कहा है।

विंबलडन 2025 में भारतीय हस्तियाँ स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आईं। प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, उर्वशी रौतेला और कई अन्य हस्तियाँ इस भव्य टूर्नामेंट में नज़र आईं, जिससे ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिलीं। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने आयोजन स्थल से कुछ पल साझा किए। हालाँकि, सोफी चौधरी ने इस चलन की कड़ी आलोचना की है। गुरुवार, 15 जुलाई को, गायिका और अभिनेत्री सोफी चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक विस्तृत नोट साझा किया, जिसमें विंबलडन को खेल की सराहना करने के बजाय इसे एक फैशन रनवे में बदलने के बढ़ते जुनून की आलोचना की गई।

............................................................................................................

'पंचायत' फेम एक्टर को आया हार्ट अटैक

पंचायत सीरीज में दामाद जी बनकर फेमस हुए 

आसिफ खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बताया जा रहा है कि अभिनेता को हार्ट अटैक आया था, 

जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है

 अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सेहत 

का अपडेट शेयर किया और एक तस्वीर भी शेयर की

इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस को एक जरूरी नसीहत भी दी

................................................................................................................

अर्चना पूरन सिंह संग दुबई में हुआ स्कैम

अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमन सेठी और 

आयुष्मान सेठी के साथ हाल ही में दुबई वेकेशन पर गई थीं।

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया।

अभिनेत्री ने बताया कि दुबई वेकेशन के दौरान उनके साथ स्कैम हो गया 

और उनके पैसे डूब गए। एक्ट्रेस और उनके परिवार के

साथ स्काईडाइविंग के नाम पर ये स्कैम हुआ है

............................................................................................................

उच्चतम न्यायालय ने ‘उदयपुर फाइल्स - कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ 

फिल्म की रिलीज पर सुनवाई 21 जुलाई तक टाली

उच्चतम न्यायालय ने फिल्म के निर्माताओं से केंद्र के फैसले का इंतजार करने को 

कहा जो बुधवार को ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के खिलाफ आपत्तियां सुनेगा

आरोपी मोहम्मद जावेद की ओर से याचिका दायर की गई है 

सुनवाई तक फिल्म रिलीज पर रोक लगाई जाने की अर्जी दायर की गई है

उच्चतम न्यायालय ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के खिलाफ 

आपत्तियों पर सुनवाई कर रही केंद्र की समिति से 

कन्हैया लाल हत्या मामले के आरोपियों का पक्ष भी सुनने को कहा

............................................................................................................

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का गाना 

'पहला तू, दूजा तू, तीजा तू' वायरल हो गया है।

 इस गाने का हुक स्टेप चर्चा में है। 

अब एक्टर की बेटी नीसा ने इस गाने पर एक रील बनाई है

फैंस उत्साहित हैं और कई मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं

अजय देवगन के गाने पर जब थिरकीं बेटी नीसा

लोगों ने लिए मजे, बोले- पापा का करियर खतरे में!

............................................................................................................

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़