राजपूत समाज ने फिल्म पद्मावती के विरोध में किले के बंद का आह्वान किया

Chittoorgarh Fort closed, firing during protest against ''Padmavati''

राजस्थान सहित पूरे देशभर में चल रहे फिल्म पद्मावती के विरोध के बीच राजपूत समाज के सदस्यों ने फिल्म के प्रति विरोध जताने के लिये चित्तौड़गढ़ किले के बंद का आह्वान किया।

जयपुर। राजस्थान सहित पूरे देशभर में चल रहे फिल्म पद्मावती के विरोध के बीच राजपूत समाज के सदस्यों ने फिल्म के प्रति विरोध जताने के लिये चित्तौड़गढ़ किले के बंद का आह्वान किया। एक दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर धार्मिक समाज ने किले में प्रवेश को रोकने का निर्णय लिया है। सर्व समाज संगठन और जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष उम्मेद सिंह ने बताया कि पादन पोल में फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध लगाये जाने के लिये पिछले आठ दिनों से चल रहा धरना जारी है, चित्तौड़गढ़ किला पर्यटकों के लिये बंद रहेगा।

चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रसन्ना कुमार खमेसरा ने बताया कि किला अधिकारिक तौर पर बंद नहीं है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किये गये हैं, लेकिन हमें विरोध करने वाले संगठनों ने पर्यटकों के लिये आज किले को बंद करने के बारे में सूचित किया है। हमने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये है। वहीं राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार बोराड ने लग्जरी रेल सेवा ‘पैलैस ऑन व्हील्स’ में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार करते हुए कहा कि रेल चित्तौड़गढ़ जायेगी।

जब उनसे पूछा गया कि क्या पर्यटकों को चित्तौड़गढ़ किले के भ्रमण के लिये ले जाया जायेगा, तो उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इस बारे सही जानकारी दे पायेंगे। फिल्म में दिखाये गये घूमर गाने पर विरोधियों ने स्वर उठाये है। सर्व समाज संगठन और अन्य धार्मिक संगठनों ने फिल्म पद्मावती में दिखाये घूमर गाने पर पद्मनी को लोगों के सामने नृत्य करते दिखाये जाने पर ऐतराज जताया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़