दिलीप कुमार को हुआ ‘हल्का’ निमोनिया, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह

Dilip Kumar Diagnosed With Mild Pneumonia, Advised Rest

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को ‘‘हल्का’’ निमोनिया हो गया है। उनका इलाज चल रहा है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

मुंबई। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को ‘‘हल्का’’ निमोनिया हो गया है। उनका इलाज चल रहा है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। 94 साल के दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘साब को हल्का निमोनिया हुआ है।

उन्हें घर पर आराम की सलाह दी गई है। अल्लाह का शुक्र है कि बाकी सारी चीजें सामान्य हैं - साब की तबीयत अब बेहतर है। कृपया अपनी प्रार्थनाओं और दुआओं में उन्हें याद रखें।’’ दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र, फैसल फारूकी, ने यह जानकारी देने के लिए ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल किया। अगस्त में किडनी से जुड़ी तकलीफ होने के कारण दिलीप कुमार को आठ दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़