Do Deewane Seher Mein First Look | Siddhant Chaturvedi और Mrunal Thakur का दिल को छू लेने वाला, पुराने ज़माने का रोमांस

Do Deewane Seher Mein
Instagram
रेनू तिवारी । Nov 21 2025 3:01PM

रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी उभरती हुई एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं, और मृणाल ठाकुर अपनी इमोशनल गहराई और रिलेटैबिलिटी ला रही हैं, जिसे साल की सबसे दिल को छू लेने वाली जोड़ियों में से एक माना जा रहा है।

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस ने अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा, 'दो दीवाने सहर में' का पहला लुक बहुत ही अनोखे तरीके से पेश किया है। एक मॉडर्न लव स्टोरी को वापस लाने का वादा करते हुए, यह वाकई एक इनोवेटिव, क्लटर-ब्रेकिंग अनाउंसमेंट है जिसमें क्रिएटिव एनिमेटेड ट्रीटमेंट, स्टाइलिश कास्ट का खुलासा और इमोशनल म्यूज़िक है जो इसे सबसे अलग बनाता है।


दो दीवाने सहर में फर्स्ट लुक आउट!

रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी उभरती हुई एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं, और मृणाल ठाकुर अपनी इमोशनल गहराई और रिलेटैबिलिटी ला रही हैं, जिसे साल की सबसे दिल को छू लेने वाली जोड़ियों में से एक माना जा रहा है। वैलेंटाइन वीक के आसपास आ रही यह फिल्म प्यार के मौसम को एक प्यारी सी लव स्टोरी के साथ सेलिब्रेट करेगी जो एक गर्मजोशी भरे गले लगने जैसी, सिंपल, सोलफुल और रिफ्रेशिंग रूप से प्योर लगती है।

फिल्म की एक खास बात इसकी म्यूजिकल थीम लगती है, एक दिल को छू लेने वाली धुन जो आज के ज़माने की गर्मजोशी को एक पुरानी यादों वाली धुन के साथ मिलाती है। 'दो दीवाने सहर में' एक ऐसी लव स्टोरी है जो टाइमलेस, प्यारी और दिल को छू लेने वाली लगती है।

"एक इम्परफेक्टली परफेक्ट प्रेम कहानी" नाम की इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने फंड किया है, जो म्यूजिक, कॉस्ट्यूम और बड़े सेट के साथ स्क्रीन पर बड़े प्यार भरे इशारे दिखाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, 'दो दीवाने शहर में' एक गहरी लव स्टोरी जैसी लगती है, क्योंकि फर्स्ट लुक में बर्फ से ढके पहाड़ों, मुंबई के सी-लिंक और बाकी सब कुछ है जो ज़िंदगी की छोटी-छोटी खुशियों की खूबसूरती को दिखाता है।

फिल्म में चतुर्वेदी के कैरेक्टर का नाम सासंक है, और मृणाल रोसनी का रोल कर रही हैं। 'दो दीवाने शहर में' 20 फरवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज़ होगी।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़