फिल्में करने के लिए मुझपर कोई मौद्रिक दबाव नहीं होता : आशुतोष राणा

do-not-have-any-monetary-pressure-to-do-films-ashutosh-rana
[email protected] । Jan 14 2019 6:23PM

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जरुरत अलग अलग किरदार करना है और बतौर अभिनेता श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मेरी जरुरतें भिन्न रही हैं अतएव कभी कुंठा हुई ही नहीं। जरुरी नहीं है कि जो लोग सफल हैं वे खुश हों लेकिन जो खुश हैं, हो सकता है कि वे सफल हों।’’

मुम्बई। आशुतोष राणा का कहना है कि वह अभिनय के प्रति अपने प्यार की वजह से फिल्मों से जुड़े तथा पैसा कभी भी उनका मुख्य ध्येय नहीं रहा। आलोचकों की सराहना बटोर चुके अभिनेता के अनुसार उनका लक्ष्य अपने आप को बहुमुखी अभिनेता के तौर पर स्थापित करना है। आशुतोष ने कहा, ‘‘मुझ पर कोई मौद्रिक दबाव नहीं है क्योंकि मेरी जरुरतें सीमित हैं। मुझे ठीक-ठाक पैसा मिल रहा है और मैं सरल जीवन जीता हूं। हर व्यक्ति की जरुरतें पूरी होती हैं लेकिन उनकी इच्छाएं पूरी नहीं हो सकती हैं।’’

इसे भी पढ़ें- पांच साल बाद इमरान हाशमी के बेटे अयान ने कैंसर से जंग जीती

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जरुरत अलग अलग किरदार करना है और बतौर अभिनेता श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मेरी जरुरतें भिन्न रही हैं अतएव कभी कुंठा हुई ही नहीं। जरुरी नहीं है कि जो लोग सफल हैं वे खुश हों लेकिन जो खुश हैं, हो सकता है कि वे सफल हों।’’ 2018 में ‘धड़क’, ‘मुल्क’ और सिम्बा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि मेरे काम को सम्मान की नजर से देखा जाए। यदि लोग (फिल्मों) मुझे बार बार एक सा पायेंगे, तो मेरा दिल टूट जाएगा।

लेकिन लोगों को मुझपर विश्वास है। मैं उन अभिनेताओं में से एक हूं जिसकी कोई नकल नहीं कर सकता क्योंकि मेरा हर किरदार भिन्न होता है। ‘तमन्ना’, ‘दुश्मन’, ‘संघर्ष‘ और ‘राज’ जैसे फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके आशुतोष का मानना है कि जिन किरदारों को पहले लीक से हटकर माना जाता था वे अब खुद ही लीक बन चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़