पहला गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव शुरु

First-ever international film fest starts in Assam

पहला गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द सेल्समैन’ की स्क्रीनिंग के साथ शुरु हुआ। यह फिल्म ईरान और फ्रांस का संयुक्त उद्यम है।

गुवाहाटी। पहला गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द सेल्समैन’ की स्क्रीनिंग के साथ शुरु हुआ। यह फिल्म ईरान और फ्रांस का संयुक्त उद्यम है। अगले छह दिनों के दौरान इस फिल्मोत्सव में 35 देशों की 78 फिल्में दिखायी जाएंगी। फिल्मोत्सव का मुख्य देश तुर्की है जहां की पांच प्रमुख फिल्में सिनेप्रेमियों को दिखायी जाएंगी।

उनमें जेकी डेमिरकुबुज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एंबर’, कागिल नुरहाक आडोगडू की निर्देशित फिल्म ‘यारिम’ तथा अहू ओजतुर्क की निर्देशित फिल्म ‘तोज बेजी’ आदि शामिल हैं।फिल्मोत्सव का उद्घाटन करते हुए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने इस उत्सव को वार्षिक कार्यक्रम बनाने का फैसला किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़