महान पटकथाओं से ही महान फिल्में बनती हैं: कल्कि कोचलिन

great-films-make-great-films-says-kalki-koechlin
[email protected] । Oct 23 2019 3:33PM

कल्कि ने कहा कि महान पटकथाओं से ही महान फिल्में बनती हैं। मुझे लगता है कि फिल्म के विषय के बारे में रिसर्च करना किरदार की बारीकियां समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

मुंबई। अदाकारा कल्कि कोचलीन का कहना है कि वह अपने हर किरदार को निभाने से पहले उसके बारे में पूरी रिसर्च करती हैं। मंगलवार को 21वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म समारोह में द ब्लैक लिस्ट की संस्थापक फ्रैंकलिन लियोनार्द के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने पटकथाएं चुनने के तरीके के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर की नई मर्सिडीज़ कार का श्री देवी से क्या कनेक्शन है?

कल्कि ने कहा कि महान पटकथाओं से ही महान फिल्में बनती हैं। मुझे लगता है कि फिल्म के विषय के बारे में रिसर्च करना किरदार की बारीकियां समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

इसे भी पढ़ें: साईं तम्हंकर ने घटाया अपना वजन, हॉट फोटोशूट से लगाई इंटरनेट पर आग

सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री ने लियोनार्द के साथ पटकथा लेखन, भारत में फिल्म निर्माण और हॉलीवुड में भारतीय सिनेमा के भविष्य जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने स्वतंत्र फिल्मों और फ्रेंचाइजी फिल्मों की लोकप्रियता की तुलना की। कल्कि ने कहा कि फिल्मों के फ्रेंचाइजीकरण से हमेशा रचनात्मकता को खतरा रहा है, लेकिन अच्छी पटकथा हो तो ये चीजें मायने नहीं रखती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़