हेमंत ओबराय का किरदार निभा रहे खेर बोले, होटल मुंबई ने मुझे मानवता का महत्व सिखाया

hotel-mumbai-taught-me-to-value-humanity-above-all-says-anupam-kher
[email protected] । Oct 22 2019 5:53PM

एंथनी मारस निर्देशित इस फिल्म में खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबराय के किरदार में हैं जिन्होंने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले के दौरान होटल में फंसे कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी थी।

मुंबई। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 501वीं फिल्म “होटल मुंबई” की सराहना करते हुए कहा कि असल जिंदगी के नायकों पर आधारित इस फिल्म ने मुझे मानवता का महत्व समझाया और यही सच है। एंथनी मारस निर्देशित इस फिल्म में खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबराय के किरदार में हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो चुका है? जानिए बड़ी हस्तियों ने क्या कहा

होटल के शेफ हेमंत ओबराय उन लोगों में से थे जिन्होंने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले के दौरान होटल में फंसे कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी थी। साल 2009 में आयी डॉक्यूमेंट्री “सर्वाइविंग मुंबई” पर आधारित इस फिल्म में भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल भी नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: साईं तम्हंकर ने घटाया अपना वजन, हॉट फोटोशूट से लगाई इंटरनेट पर आग

ज़ी स्टूडियो और पर्पज इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘होटल मुंबई’’ 29 नवंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी। खेर ने कहा कि यह फिल्म असल जिंदगी के नायकों के शौर्य को बयां करती है। विषम हालात में कई बार हम अपने अंदर अभूतपूर्व हौसला पाते हैं। अभिनेता के तौर पर तो हमें सब जानते हैं लेकिन दूसरों की सहायता करने वालों के बारे में जानना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि ‘होटल मुंबई’ ने मुझे मानवता का महत्व सिखाया।

यहां देखें होटल मुंबई का ट्रेलर: 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़