मशहूर हस्तियों को विषयों से अवगत होने पर ही अपनी राय देनी चाहिए: कल्कि

Kalki says Celebs Should Be Aware About The Cause They Are Backing

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों के साथ हमेशा मुखर रही हैं लेकिन उनका मानना है कि कि मशहूर हस्तियों को गंभीर विषयों पर उस समय तक अपनी राय नहीं देनी चाहिए जब तक कि वे उससे भलीभांति अवगत नहीं हों।

पणजी। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों के साथ हमेशा मुखर रही हैं लेकिन उनका मानना है कि कि मशहूर हस्तियों को गंभीर विषयों पर उस समय तक अपनी राय नहीं देनी चाहिए जब तक कि वे उससे भलीभांति अवगत नहीं हों। 33 वर्षीय अभिनेत्री का हालांकि मानना है कि मशहूर हस्ती होने से एक जोखिम भी जुड़ा रहता है क्योंकि उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने के आसार बने रहते हैं।

कल्कि ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि जब कोई मशहूर व्यक्ति किसी बात पर कोई राय देते हैं तो इस बात की आशंका बनी रहती है कि उनकी बातों को संदर्भ से हटकर देखा जाए। मैं महसूस करती हैं कि अगर कोई मशहूर हस्ती किसी विषय पर अपनी राय देती है तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से उस विषय से जुड़ा होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मैं इस तथ्य से सहमत हूं कि जब मशहूर व्यक्ति किसी मुद्दे का समर्थन करते हैं तो इसका काफी असर होता है। इससे कई लोग शामिल होते हैं और अन्य लोगों को उस मुद्दे पर बोलने का आत्मविश्वास बढ़ता है। लेकिन अंतत: बदलाव पूरे समुदाय से आता है। किसी हस्ती द्वारा ब्राडिंग सिर्फ बीज है।’’

उन्होंने कहा कि एक कलाकार के रूप में वह विकसित हो रही हैं और उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने के लिए नया दृष्टिकोण मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़