Kangana थप्पड़ विवाद पर करण जौहर ने कहा, मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता

Karan Johar
ANI

आरोपी सीआईएसएफ कर्मी कौर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा मुहैया कराने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं।

फिल्म निर्माता करण जौहर ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी रूप में हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने यह बात अभिनेत्री-नेता कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने की घटना के कुछ दिनों बाद कही।

रनौत ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनके चेहरे पर मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

यहां उनकी आगामी फिल्म ‘किल’ के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर जब जौहर से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं किसी भी प्रकार की मौखिक या शारीरिक हिंसा का समर्थन नहीं करता।”

आरोपी सीआईएसएफ कर्मी कौर को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा मुहैया कराने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने भी घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं।

इससे पहले, रनौत के समर्थन में वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी सामने आईं और कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़