धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बीड़ी वाले ऐड की फोटोज वायरल, पोस्ट करने वाले को धर्मेंद्र ने किया रिप्लाई

आपको बता दें यह पोस्ट प्रशांत नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा की गई है। प्रशांत ने लिखा है कि, जब बीड़ी का ऐड सुपरस्टार करते थे। इसमें मजेदार कमेंट लिखें। इस यूजर ने धर्मेंद्र को भी टैग किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि राम प्रताप छाप बीड़ी में हेमा मालिनी की तस्वीर भी है।
आपको बता दें यह पोस्ट प्रशांत नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा की गई है। प्रशांत ने लिखा है कि, जब बीड़ी का ऐड सुपरस्टार करते थे। इसमें मजेदार कमेंट लिखें। इस यूजर ने धर्मेंद्र को भी टैग किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि राम प्रताप छाप बीड़ी में हेमा मालिनी की तस्वीर भी है। स्पेशल कटार छाप बीड़ी में धर्मेंद्र का चेहरा नजर आ रहा है और उनके एक हाथ में बीड़ी नजर आ रही है।
धर्मेंद्र ने इस यूजर को जवाब देते हुए कहा- तब के जमाने में बिना पूछे कोई कुछ भी छाप देता था भला हो इन मौकापरस्तों का प्रशांत जी आप भी खुश रहें। यूज़र ने धर्मेंद्र को जवाब देते हुए लिखा सच बताने के लिए शुक्रिया धरम जी सॉरी हमें पता नहीं था। मैंने तो यह फोटो इंटरनेट पर देखी और सोचा स्टार्स सच में ऐसे ऐड करते होंगे। आपसे रिप्लाई मिला मैं धन्य हो गया।
अन्य न्यूज़












