Randeep Hooda Birthday: घोड़ों के शौकीन और करोड़ों के मालिक हैं रणदीप हुड्डा, मना रहे 49वां जन्मदिन

Randeep Hooda Birthday
Instagram

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज यानी की 20 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। वह एक कमाल के एक्टर हैं। हालांकि उन्होंने अपने अब तक के करियर में ज्यादा सफल फिल्में नहीं दी हैं।

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा आज यानी की 20 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। वह एक कमाल के एक्टर हैं। हालांकि उन्होंने अपने अब तक के करियर में ज्यादा सफल फिल्में नहीं दी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता रणदीप हुड्डा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

हरियाणा के रोहतक में 20 अगस्त 1976 को रणदीप हुड्डा का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई रोहतक के मॉर्डन स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया और फिर आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख किया। उन्होंने मार्केटिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की और बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स किया। 

फिल्मी सफर

बता दें कि रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन अभिनेता को असली पहचान फिल्म 'डी' से मिली थी। इसके बाद अभिनेता को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। रणदीप हुड्डा ने अपनी हर फिल्म में शिद्दत से काम कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

नेटवर्थ

रणदीप हुड्डा करोड़ों के मालिक हैं और अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें, तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की नेटवर्थ 70-80 करोड़ रुपए है। अभिनेता हर फिल्म के लिए 5-10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अभिनेता को घोड़ों का शौक है और उनके पास 6 घोड़े हैं। वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। इसी प्रोडक्शन हाउस के तले अभिनेता स्वतंत्र वीर सावरकर जैसी फिल्म ला चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़