हड़ताल से MP की 65 फीसद बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित: संगठन

65-percent-of-madhya-pradesh-bank-branches-affected-by-strike
[email protected] । Oct 22 2019 5:16PM

मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन (एमपीबीईए) के सचिव एमके शुक्ला ने बताया कि राज्य में बैंक हड़ताल में करीब 20,000 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

इंदौर। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय को लेकर सरकार की नयी योजना के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की देश भर में बुलायी हड़ताल के चलते मंगलवार को मध्यप्रदेश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं। बता दें कि मध्यप्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की कुल 7,416 शाखाओं में से लगभग 4,800 शाखाओं में अलग-अलग सेवाएं प्रभावित रहीं।

इसे भी पढ़ें: दो बैंक कर्मचारी संघ के हड़ताल बुलाने से बैंकिंग सेवाएं आंशिक तौर पर प्रभावित

मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन (एमपीबीईए) के सचिव एमके शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में बैंक हड़ताल में करीब 20,000 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इससे बैंक शाखाओं में धन जमा करने और निकालने के साथ चेक निपटान, सावधि जमा (एफडी) योजनाओं का नवीनीकरण, सरकारी खजाने से जुड़े काम और अन्य नियमित कार्य प्रभावित हुए।

इसे भी पढ़ें: येचुरी ने PMC बैंक घोटाला मामले में केंद्र सरकार पर संवेदनहीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया

इस बीच, हड़ताली कर्मचारियों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित विलय के खिलाफ यहां रैली निकालकर आक्रोश जताया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की बैंकिंग नीतियां "जनविरोधी" हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़