प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 73 प्रतिशत ऋण महिला उद्यमियों को: कोविंद

73-percent-of-women-s-entrepreneurs-in-prime-minister-money-scheme-kovind
[email protected] । Jan 31 2019 4:39PM

कोविंद ने कहा कि ‘दीन दयाल अंत्योदय योजना’ के तहत लगभग छह करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। ऐसे महिला स्वयं-सहायता समूहों को सरकार द्वारा 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को ही मिला है। बृहस्पतिवार को संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कोविंद ने कहा कि अब तक देशभर में 15 करोड़ मुद्रा ऋण दिए गए हैं जिसमें से 73 प्रतिशत ऋण महिला उद्यमियों को प्राप्त हुआ है।

इसे भी पढ़ें- जीएसटी से पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण, लगातार सुधार किए जा रहे हैं : कोविंद

कोविंद ने कहा कि ‘दीन दयाल अंत्योदय योजना’ के तहत लगभग छह करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। ऐसे महिला स्वयं-सहायता समूहों को सरकार द्वारा 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

इसे भी पढ़ें- इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में1 4 प्रतिशत गिरा

यह राशि, वर्ष 2014 के पहले के चार वर्षों में दिए गए ऋण से ढाई गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि देश के छोटे और मंझोले उद्योगों में महिला उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए अब बड़ी सरकारी कंपनियों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वे कम से कम 3 प्रतिशत खरीदारी महिला उद्यमियों के प्रतिष्ठानों से ही करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़