एयर इंडिया के बेड़े में ए320 नियो विमान शामिल

[email protected] । Feb 16 2017 5:27PM

एयर इंडिया ने आज अपने बेड़े में पहला एयरबस 320 नियो विमान शामिल किया। यह विमान कम ईंधन की खपत करता है। एयरलाइन का इरादा इस साल ऐसे 13 और विमान पट्टे पर लेने का है।

एयर इंडिया ने आज अपने बेड़े में पहला एयरबस 320 नियो विमान शामिल किया। यह विमान कम ईंधन की खपत करता है। एयरलाइन का इरादा इस साल ऐसे 13 और विमान पट्टे पर लेने का है। ए320 नियो (नया इंजन विकल्प) विमान में 162 सीटें हैं। इनमें 12 बिजनेस श्रेणी में हैं। एयर इंडिया के बेड़े में 66 ए 320 विमान पहले से हैं। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने औपचारिक तौर पर विमान को बेड़े में शामिल करने के बाद कहा कि इस साल बेड़े में कुल 14 ए320 नियो विमान शामिल किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि एयरलाइन इन विमानों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय परिचालन के लिए करने पर भी विचार करेगी। अब एयर इंडिया समूह के बेड़े में विमानों की संख्या 138 हो गई है। एयर इंडिया ने मार्च, 2019 तक अपने बेड़े में 29 ए 320 नियो विमान शामिल करने की योजना बनाई है। एयरलाइन ने पहले ही 22 विमानों के लिए एएलएएफसीओ, जीईकैप्स तथा सीआईटी के साथ करार कर लिया है। शेष सात विमानों के लिए बोली लगाने वाले के चयन की प्रक्रिया जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़