एयर इंडिया ने दो ड्रीमलाइनर को बिक्री के लिये रखा

[email protected] । Feb 21 2017 4:45PM

एयर इंडिया ने अल्पकालीन कर्ज लौटाने के मकसद से 25 करोड़ डालर (करीब 1,700 करोड़ रुपये) जुटाने के लिये दो और ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-800) को बिक्री के लिये रखा है।

सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस एयर इंडिया ने अल्पकालीन कर्ज लौटाने के मकसद से 25 करोड़ डालर (करीब 1,700 करोड़ रुपये) जुटाने के लिये दो और ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-800) को बिक्री के लिये रखा है। एयरलाइंस ने यह कर्ज इन विमानों की खरीद के लिये लिया था। एयर इंडिया ने अपनी आमंत्रण पेशकश दस्तावेज में कहा है कि वह तीन साल के विस्तार विकल्प के साथ इन दोनों बोइंग 787-800 विमानों को वापस पट्टे पर लेगी। एयर इंडिया को ये दोनों विमान पिछले नवंबर और इस वर्ष जनवरी में मिले थे।

बिक्री और पट्टे पर वापस (एसएलबी) व्यवस्था के तहत विक्रेता खरीदार से संपत्ति दीर्घकालीन अवधि के लिये वापस पट्टे पर ले सकता है और बिना इसे खरीदे इसका निरंतर उपयोग कर सकता है। एयरलाइन ने प्रत्येक विमान के लिये आरक्षित खरीद कीमत 12.5 करोड़ डालर (836 करोड़ रुपये) रखी है। फिलहाल एयरलाइन के बेड़े में 23 ड्रीमलाइनर विमान हैं। एयर इंडिया एसएलबी व्यवस्था के तहत पहले ही 21 ड्रीमलाइनर को बेचकर और उसे वापस पट्टे पर ले चुकी है। अपने बेड़े के विस्तार के लिये एयर इंडिया ने 2006 में बोइंग को 68 विमानों- 27 ड्रीमलाइनर, 15 बी777-300 ईआर, आठ बी777-200एलआरएस तथा 18 बी-737-800 का आर्डर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़