एयरएशिया की दिल्ली-श्रीनगर के बीच रोजाना उड़ानें शुरू

[email protected] । Feb 19 2017 8:36PM

एयरएशिया ने जम्मू कश्मीर के लिए अपना परिचालन आज शुरू किया जिस पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद प्रकट की यह राज्य में आगामी पर्यटक सीजन के लिए शुभ संकेत होगा।

श्रीनगर। सस्ती विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरएशिया ने जम्मू कश्मीर के लिए अपना परिचालन आज शुरू किया जिस पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद प्रकट की यह राज्य में आगामी पर्यटक सीजन के लिए शुभ संकेत होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘सस्ती विमानन कंपनी एयर एशिया ने दिल्ली और श्रीनगर के बीच सुबह और शाम की अपनी उड़ानें शुरू कर आज यहां से अपना परिचालन शुरू किया।’’

उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली से पहली उड़ान के श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री मौजूद थीं। उसके शीघ्र बाद ही नयी दिल्ली के लिए एक अन्य उड़ान यहां से रवाना हुई। प्रवक्ता ने बताया कि यह एयरलाइन आने वाले दिनों में श्रीनगर को देश के कई अन्य गंतव्यों से जोड़ने की भी योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस आस के साथ विमान कंपनी का स्वागत किया कि यह राज्य में आगामी पर्यटक सीजन के लिए शुभ संकेत होगा और स्थानीय लोगों को भी देश के अन्य शहरों के लिए और कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़