अलीबाबा खुदरा कंपनी में 2.9 अरब डॉलर से खरीदेगी बड़ी हिस्सेदारी

Alibaba Bets $2.9 Billion It Can Take on Wal-Mart in China

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा खुदरा बाजार में विस्तार की अपनी नीति के तहत खाद्य पदार्थ क्षेत्र की खुदरा विक्रेता कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी।

बीजिंग। चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा खुदरा बाजार में विस्तार की अपनी नीति के तहत खाद्य पदार्थ क्षेत्र की खुदरा विक्रेता कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी। अलीबाबा ने आज कहा कि वह 2.9 अरब डॉलर से चीन के शीर्ष खाद्य विक्रेताओं में से एक कंपनी में प्रमुख हिस्सेदारी लेगी।

अलीबाबा ने अपने कारोबार में ऑनलाइन और ऑफलाइन पोर्टफोलियो को जोड़ने के लिए हाल के वर्षों में भारी निवेश किया है। जिसमें कुछ चीनी शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर और सुपर मार्केट (ग्रॉसर्स) में हिस्सेदारी खरीदना शामिल है। अलीबाबा सन आर्ट रिटेल समूह में ताइवान की कंपनी रुनटेक्स समूह से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसके बाद इसमें फ्रेंच कंपनी आचुन रिटेल और अलीबाबा की लगभग बराबर हिस्सेदारी हो जाएगी। सन आर्ट के 446 हाइपरमार्केट है, जिनमें खाद्य पदार्थों और घरेलू उपभोग की वस्तुओं से लेकर कपड़े तक बेचे जाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़