BHEL को एनपीसीआईएल से मिले 97 करोड़ रुपये के ठेके

bhel-contracts-worth-rs-97-crore-from-npcil
[email protected] । Jan 31 2019 4:46PM

इनके तहत हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना में चार मोडरेटर हीट एक्सचेंजर और 18 डी2ओ हीट एक्सचेंजर लगाये जाने हैं।’’ कंपनी ने कहा कि इन हीट एक्सचेंजर का निर्माण उसके भोपाल संयंत्र में किया जाएगा।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से 97 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं। उसने कहा कि ये ठेके प्राइमरी साइड हीट एक्सचेंजर के विनिर्माण और आपूर्ति के लिये हैं। भेल ने बयान में कहा, ‘‘दोनों ठेकों का मूल्य 97 करोड़ रुपये के हैं।

इसे भी पढ़ें- जीएसटी से पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण, लगातार सुधार किए जा रहे हैं : कोविंद

इनके तहत हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना में चार मोडरेटर हीट एक्सचेंजर और 18 डी2ओ हीट एक्सचेंजर लगाये जाने हैं।’’ कंपनी ने कहा कि इन हीट एक्सचेंजर का निर्माण उसके भोपाल संयंत्र में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़