Tata Motors फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ विलय को निदेशक मंडल की मंजूरी

Tata Motors Finance
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jun 4 2024 9:50PM

टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ विलय को उनके संबंधित निदेशक मंडलों से मंजूरी मिल गयी है। टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। कंपनी ने दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड का टाटा कैपिटल लिमिटेड के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

नयी दिल्ली । टाटा मोटर्स फाइनेंस का टाटा कैपिटल के साथ विलय को उनके संबंधित निदेशक मंडलों से मंजूरी मिल गयी है। टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। वाहन कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड का टाटा कैपिटल लिमिटेड के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। सूचना में कहा गया है, ‘‘टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल), टाटा कैपिटल लिमिटेड (टीसीएल) और टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड (टीएमएफएल) के निदेशक मंडलों ने आज एनसीएलटी व्यवस्था योजना के माध्यम से टीएमएफएल का टीसीएल के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।’’ 

इस विलय के तहत टीसीएल अपने इक्विटी शेयर टीएमएफएल के शेयरधारकों को जारी करेगा, जिसके परिणामस्वरूप टाटा मोटर्स के पास विलय की गई इकाई में प्रभावी रूप से 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। इसमें कहा गया है कि यह लेनदेन वाहन कंपनी के गैर-प्रमुख व्यवसायों से बाहर निकलने और उभरती प्रौद्योगिकियों और उत्पादों पर अपने पूंजीगत व्यय को केंद्रित करने के घोषित उद्देश्य के अनुरूप है। टाटा मोटर्स ने कहा कि इस योजना सेबी, रिजर्व बैंक, एनसीएलटी और टीसीएल तथा टीएमएफएल के सभी शेयरधारकों तथा कर्जदाताओं के अनुमोदन पर निर्भर करेगी तथा इसे पूरा होने में नौ से 12 महीने लगेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़