आदित्य बिड़ला फैशन के पोर्टल पर डेटा में सेंध, 54 लाख लोगों की जानकारी हुई लीक

aditya birla

आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली कंपनी के पोर्टल से 54 लाख से अधिक ईमेल पतों को ऑनलाइन जारी कर दिया गया था। एबीएफआरएल के प्रवक्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, कंपनी एक सूचना सुरक्षा संबंधी मामले की जांच कर रही है जिसमें उसके ई-कॉमर्स डेटाबेस में अनधिकृत घुसपैठ की गयी।

नयी दिल्ली। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के पोर्टल पर डेटा में सेंध का मामला सामने आया है और कंपनी इस संबंध में जांच कर रही है। इस बीच, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि इस घटनाक्रम का उसके परिचालन या कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने डेटा में सेंध लगाये जाने की घटनाओ की जांच करने के लिए फॉरेंसिक सुरक्षा विशेषज्ञों की सेवाएं ली हैं।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2.34 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई

आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली कंपनी के पोर्टल से 54 लाख से अधिक ईमेल पतों को ऑनलाइन जारी कर दिया गया था। एबीएफआरएल के प्रवक्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘कंपनी एक सूचना सुरक्षा संबंधी मामले की जांच कर रही है जिसमें उसके ई-कॉमर्स डेटाबेस में अनधिकृत घुसपैठ की गयी।’’ हालांकि, उन्होंने इससे कारोबार या परिचालन पर असर पड़ने की संभावना को खारिज कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़