आम्रपाली केस में धोनी की बढ़ी मुश्किले, कैट ने की कार्रवाई की मांग

cait-demands-action-against-dhoni-for-endorsing-amrapali
[email protected] । Jul 26 2019 11:44AM

व्यापारियों के प्रमुख संगठन कैट ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर आम्रपाली समूह को बढ़ावा देने वाले अपने विज्ञापन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

नयी दिल्ली। व्यापारियों के प्रमुख संगठन कैट ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर आम्रपाली समूह को बढ़ावा देने वाले अपने विज्ञापन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने आम्रपाली समूह को विभिन्न अनियमितताओं के लिए दोषी पाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: जेपी मॉर्गन ने फेमा और FDI मानदंडों का उल्लंघन करके आम्रपाली में निवेश किया: SC 

फॉरेंसिक ऑडिटरों ने शीर्ष न्यायालय को बताया कि आम्रपाली समूह ने रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरएसएमपीएल) के साथ  बनावटी समझौते  किए थे। यह कंपनी भारतीय क्रिकेटर धोनी के ब्रांड को प्रमोट करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आम्रपाली स्पायर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2009-15 के दौरान आरएसएमपीएल को कुल 42.22 करोड़ रुपये की राशि में से 6.52 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। 

इसे भी पढ़ें: ईडी ने आम्रपाली समूह और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ दर्ज किया धन शोधन का मामला

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि धोनी द्वारा आम्रपाली समूह को विज्ञापनों के माध्यम से समर्थन देने लोग आम्रपाली परियोजनाओं में फ्लैट खरीदने के लिए प्रभावित हुए। चूंकि बिल्डर को इस मामले में दोषी पाया गया है, इसलिए धोनी की भी जवाबदेही बनती है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने पासवान से संसद के मौजूदा सत्र में उपभोक्ता सुरक्षा विधेयक पारित कराने की मांग की है। इससे मशहूर हस्तियों द्वारा भ्रामक समर्थन और विज्ञापनों से उपभोक्ताओं को प्रभावित होने से बचाया जा सकेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़