कार्बन उत्सर्जन के खिलाफ सामूहिक प्रयासों से ही मिलेगी कामयाबीः सिंह

RK Singh
ANI Images.

सिंह के मुताबिक, अगर कोई देश नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के मामले में हरित स्थित में पहुंचजाता है तो भी समस्या बनी ही रहेगी क्योंकि दुनिया एक ही है। उन्होंने कहा, ‘‘कार्बन उत्सर्जन मसले का देशों के अनुरूप समाधान नहीं हो सकता। समाधान पूरे विश्व के लिए होना चाहिए।

गुरुग्राम|  केंद्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कार्बन उत्सर्जन से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक प्रयास का आह्वान किया है।

सिंह ने रविवार को यहां सौर ऊर्जा पर आयोजित एक पैनल चर्चा में कहा कि अपने कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन की समस्या कुछ ऐसी है जिसे कोई देश अकेले हल नहीं कर सकता है।

सिंह के मुताबिक, अगर कोई देश नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के मामले में हरित स्थित में पहुंचजाता है तो भी समस्या बनी ही रहेगी क्योंकि दुनिया एक ही है। उन्होंने कहा, ‘‘कार्बन उत्सर्जन मसले का देशों के अनुरूप समाधान नहीं हो सकता। समाधान पूरे विश्व के लिए होना चाहिए।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयन ने भी अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन (आईएसए) के गुरुग्राम स्थित सचिवालय में ‘सौर ऊर्जा विकास’ पर आयोजित इस चर्चा में भाग लिया।

बयान के मुताबिक,लेयन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई मिलकर लड़ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़