हिंद महासागर में पहुंच के लिए चीन का म्यामां के साथ आर्थिक गलियारे पर विचार

China moots economic corridor with Myanmar for easy access to Indian Ocean

व्यापारिक निवेश बढ़ाने के लिए चीन ने म्यामां के साथ आर्थिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव किया है। चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि इससे चीन के लिए हिंद महासागर तक पहुंच सुगम हो सकेगी।

बीजिंग। व्यापारिक निवेश बढ़ाने के लिए चीन ने म्यामां के साथ आर्थिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव किया है। चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि इससे चीन के लिए हिंद महासागर तक पहुंच सुगम हो सकेगी। म्यामां की यात्रा पर गए चीन के विदेश मंत्री वांग यि ने कल यह प्रस्ताव किया।

यह प्रस्तावित गलियारा इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि बांग्लादेश, चीन, भारत, म्यामां (बीसीआईएम) आर्थिक गलियारा तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। चीन अपनी बेल्ट एवं रोड पहल के तहत यह गलियारा बना रहा है।

वांग ने कहा कि यह सीधा आर्थिक गलियारा म्यामां की विकास योजना और जरूरत को पूरा करेगा। यह चीन के युन्नान प्रांत से शुरू होकर मध्य म्यामां के शहर मांडले और उसके बाद पूर्व से रंगून और पश्चिम से क्यूकपीयू विशेष आर्थिक क्षेत्र तक जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़