क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का शुद्ध लाभ Q3 में 14 प्रतिशत बढ़ा

crompton-greaves-consumer-electricals-net-profit
[email protected] । Jan 30 2019 12:50PM

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका कुल कारोबार 10.35 प्रतिशत बढ़कर 1,042.69 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 944.81 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.63 प्रतिशत बढ़कर 79.67 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 69.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इसे भी पढ़ें- वालमार्ट ने वुमन आन्ट्रप्रनर्शिप डैवलपमेंट प्रोग्राम का तीसरा संस्करण किया सम्पन्न

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका कुल कारोबार 10.35 प्रतिशत बढ़कर 1,042.69 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 944.81 करोड़ रुपये था। कंपनी का कुल व्यय इस दौरान 9.72 प्रतिशत बढ़कर 922.53 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें- नयी पीढ़ी के प्रौद्योगिकी विकास का फायदा उठाएगा भारत: सुरेश प्रभु

परिणाम पर कंपनी के प्रबंध निदेशक शांतनु खोसला ने कहा कि कंपनी के टिकाऊ उपभोक्ता इलेक्ट्रिक उत्पादों की बिक्री बढ़ने से फायदा मिला है। कंपनी ने सजावटी पंखों की एक बड़ी श्रृंखला के साथ ही गीजर की श्रेणी में नए उत्पाद पेश किए हैं। इसके अलावा एलईडी लाइटिंग क्षेत्र में वृद्धि का भी उसे लाभ मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़