यूएई एवं ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए से निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहनः अनुप्रिया

Anupriya Patel
ANI Twitter.

यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते करना इसी की एक कड़ी है। इस मौके पर पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निर्यातक इन एफटीए का इ्स्तेमाल अपने उत्पादों को विदेश भेजने के लिए एक साधन के तौर पर कर सकते हैं।

नयी दिल्ली| उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कहा कि संयु्क्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ किए गए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) से कपड़ा, इंजीनियरिंग उत्पाद, हस्तशिल्प और कृषि प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।

पटेल ने एफटीए के बारे में आगरा के निर्यातक समुदाय के लिए आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार देश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते करना इसी की एक कड़ी है। इस मौके पर पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निर्यातक इन एफटीए का इ्स्तेमाल अपने उत्पादों को विदेश भेजने के लिए एक साधन के तौर पर कर सकते हैं।

खासकर कपड़ा, इंजीनियरिंग, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि प्रसंस्कृत उत्पाद और खेलकूद के सामान का निर्यात इन समझौतों की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़