शेयर पुनखर्रीद के बावजूद टीसीएस के पास होगी काफी नकदी

[email protected] । Feb 22 2017 4:49PM

एस एंड पी को उम्मीद है कि अगर टीसीएस की 16,000 करोड़ रुपये की पुनखर्रीद पेशकश को पूर्ण अभिदान मिलता है तो भी दिग्गज आईटी कंपनी के पास अच्छी-खासी नकदी उपलब्धता बनी रहेगी।

रेटिंग एजेंसी एस एंड पी को उम्मीद है कि अगर टीसीएस की 16,000 करोड़ रुपये की पुनखर्रीद पेशकश को पूर्ण अभिदान मिलता है तो भी दिग्गज आईटी कंपनी के पास अच्छी-खासी नकदी उपलब्धता बनी रहेगी। स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने एक बयान में कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की रेटिंग एवं उसका परिदृश्य कंपनी के 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनखर्रीद पेशकश से प्रभावित नहीं होगा।

इस सप्ताह की शुरूआत में टीसीएस ने 16,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनखर्रीद की घोषणा की है। भारतीय पूंजी बाजार में यह अब तक की सबसे बड़ी पुनखर्रीद है। कंपनी अधिशेष नकदी शेयरधारकों को लौटाने पर विचार कर रही है, जिसके लिये यह फैसला किया गया है। रेटिंग एजेंसी के अनुसार, ‘‘हमारा मानना है कि टीसीएस की शेयर पुनखर्रीद पेशकश को यदि पूर्ण अभिदान मिलता है तो भी उसके पास नकदी की स्थिति अच्छी बनी रहेगी। 31 दिसंबर 2016 की स्थिति के अनुसार टीसीएस के पास शुद्ध नकद और नकद समतुल्य राशि 386 अरब डालर (38,600 करोड़ रुपये) थे।’’ बयान के अनुसार टीसीएस का परिचालन उम्मीद के अनुरूप बना रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़