Ducati ने लॉन्च की Multistrada V2 सीरीज की बाइक, बुकिंग शुरू

Ducati
Google common license

डुकाटी ने मल्टीस्ट्राडा वी2 श्रृंखला की बाइक उतारी है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में सोमवार से मल्टीस्ट्राडा वी2 डुकाटी डीलरशिप पर उपलब्ध रहेगी, जिसकी कीमत 14.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। वहीं मल्टीस्ट्राडा वी2 एस की शोरूम कीमत 16.65 लाख रुपये है।

मुंबई। इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी मल्टीस्ट्राडा वी2 श्रृंखला की मोटरसाइकिलें उतारने की घोषणा की है। भारत में इनकी शोरूम कीमत 14.65 लाख रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में सोमवार से मल्टीस्ट्राडा वी2 डुकाटी डीलरशिप पर उपलब्ध रहेगी, जिसकी कीमत 14.65 लाख रुपये निर्धारित की गई है। वहीं मल्टीस्ट्राडा वी2 एस की शोरूम कीमत 16.65 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि उसकी नई बाइक लिए बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि सहित कोलकाता और चेन्नई में सभी डुकाटी डीलरशिप पर खुल गई है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 617 अंक लुढ़का, निफ्टी 17000 के नीचे फिसल कर बंद

इस श्रृंखला की बाइक की आपूर्ति भी तत्काल शुरू की जाएगी। डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘मल्टीस्ट्राडा वी2 एक बिल्कुल नया मॉडल है। यह कई तरह की सुविधाओं से लैस है। इसके साथ ही ट्विन सिलेंडर इंजन भी दिया गया है। इसमें चार राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्यूरो) भी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मल्टीस्ट्राडा वी2 लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद आरामदायक है।’’ उन्होंने कहा कि 2010 में पेश की गई मल्टीस्ट्राडा, राइडिंग मोड से लैस दुनिया की पहली मोटरसाइकिल थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़