जमा पर आयकर विभाग के प्रश्नों के उत्तर देने की अवधि बढ़ी

[email protected] । Feb 11 2017 8:30PM

सरकार ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा कराई गई नकद राशि को लेकर करदाताओं से आयकर विभाग के एसएमएस और ईमेल का जवाब देने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है।

सरकार ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा कराई गई नकद राशि को लेकर करदाताओं से आयकर विभाग के एसएमएस और ईमेल का जवाब देने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी है। आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘नकद जमा आंकड़ों पर ऑनलाइन जवाब देने की तारीख बढ़ाई गई। स्वच्छ धन अभियान के तहत अब आप अपना ब्योरा 15 फरवरी, 2017 तक दे सकते हैं।’’ कर विभाग ने 31 जनवरी को स्वच्छ धन अभियान शुरू किया था।

इसके तहत विभाग ने 9 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 के दौरान पांच लाख रुपये या अधिक की संदिग्ध जमा पर 18 लाख आयकरदाताओं को एसएमएस और ईमेल भेजकर इस पर जवाब देने को कहा था। इन लोगों को इन सवालों का जवाब आयकर विभाग के ई फाइलिंग पोर्टल पर सवाल मिलने के 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था। नोटबंदी के बाद सरकार ने इन नोटों को बैंक खातों में 30 दिसंबर तक जमा कराने को कहा था। उसके बाद विभाग को इन जमाओं के बारे में आंकड़े मिले हैं। विभाग ने दो लाख से 80 लाख रुपये तक तथा 80 लाख रुपये से अधिक की जमा के आंकड़ों को अलग-अलग किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़