भारत में 2023 तक औसतन पांच गुना बढ़ेगी इंटरनेट डाटा खपत: एरिक्सन

Ericsson says Data usage per smartphone in India to grow 5-fold by 2023

देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की इंटरनेट डाटा की औसत मासिक खपत मौजूदा 3.9 जीबी से करीब पांच गुना बढ़कर 2023 तक 18 जीबी हो जाने की संभावना है।

नयी दिल्ली। देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की इंटरनेट डाटा की औसत मासिक खपत मौजूदा 3.9 जीबी से करीब पांच गुना बढ़कर 2023 तक 18 जीबी हो जाने की संभावना है। स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने अपनी मोबिलिटी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एरिक्सन ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि के दौरान भारत में प्रति माह इंटरनेट डाटा खपत मौजूदा 1.3 एक्साबाइट से बढ़कर 14 एक्साबाइट तक पहुंच जाने की संभावना है।’’

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में डाटा खपत में आयी उछाल के कारण वैश्विक स्तर पर डेटा खपत में सालाना आधार पर सबसे तेज वृद्धि देखी गयी है।इसके अनुसार, रिलायंस जिओ के 4जी सेवा शुरू करने के एक साल बाद भारत डाटा खपत में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि एलटीई 2023 तक भारत में सबसे हावी रहने वाली प्रौद्योगिकी बन जाएगी।

अभी सारे ग्राहकी में एलटीई की हिस्सेदारी महज 12 प्रतिशत है और 2023 तक इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक हो जाने की संभावना है।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 तक देश में एलटीई के 80 करोड़ के करीब ग्राहक होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़