GOOGLE दे रहा आपको इंगलिश सीखने का सुनहरा मौका, नए फीचर के माध्यम से अब इंगलिश सीखना होगा आसान

google
Saheen khan । Oct 25 2021 3:12AM

गूगल अपनी भाषा कौशल के लिए जाना जाता है इसी तकनीक को आगे बढ़ाते हुए गूगल ने नई किस्म की सुविधा गूगल सर्च के माध्यम बेहतर इंगलिश सीखने का मौका यूजर्स को उपलब्ध कराया है। इसके माध्यम से यूजर्स भाषा कौशल में सुधार कर पाएंगे।

नयी दिल्ली। जो कहीं नही मिलेगा वो 'गूगल' पर ही मिलेगा, जी हां ऐसा ही है आज दुनियाभर में गूगल ने अपनी जड़ें मजबूत की हुई हैं। ये एक ऐसा सर्चिंग प्लेटफॉर्म है जो पूरब-पश्चिम, उत्तर- दक्षिण तक की हर छोटी-बड़ी जानकारी हम तक पहुंचाता है। गूगल आए दिन अपने नये फीचर्स के माध्यम से लोगों को पहले से नई तकनीकों से जोड़ता रहते है इसी कड़ी में अब गूगल ने एक नई किस्म की सुविधा के बारे में घोषणा की है जिसके इस्तेमाल से यूजर्स गूगल सर्च की मदद से अच्छी इंगलिश सीख पाएंगे और इसी के साथ अपनी भाषा कौशल में भी सुधार कर पाने में सक्षम होंगे। 

ब्लॉग फीचर जारी कर दी जानकारी

इंगलिश की बेहतर जानकारी को लेकर गूगल सर्च के बेरे में Google ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है कि, कैसे ये नया फीचर लोगों को कैसे मदद पहुंचाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद लोग न सिर्फ विभिन्न शब्दों के बारे में जान सकेंगे, बल्कि अंग्रेजी के प्रति उनकी जिज्ञासा पहले से और विकसित होगी।

फीचर कैसे करेगा काम

आपको बता दें कि,Google सर्च का ये नया फीचर यूज़र्स को सूचनाओं के रूप में प्रतिदिन अंग्रेजी के नए शब्द सिखाएगा। इस सुविधा को इस्तेमाल में लाने के लिए सब्सक्राइब करना जरूरी होगा, जिसके बाद सब्सक्राइबर को हर दिन नए शब्दों का नोटिफिकेशन मिलना शुरू होगा। इसके अलावा गूगल सर्च उन्हें दुनिया के बारे में एक दिलचस्प तथ्य की जानकारी भी देगा। जो उन्हें शब्दों को बेहतर ढंग से याद रखने में मदद करेंगे।

नए फीचर को सब्सक्राइब करना आसान

 आप नए फीचर को Google सर्च में जाकर सबस्क्राइबकर सकते हैं। सभी यूज़र्स को साइन अप करने के लिए Google सर्च में किसी भी अंग्रेजी शब्द की परिभाषा को देखना होगा और फिर ऊपरी दाएं कोने में बने बेल आइकन पर क्लिक करना होगा। आपको बता दे कि गूगल ने अभी ये सुविधा सिर्फ अंग्रेज़ी में उपलब्ध कराई है Google कंपनी ने कहा है कि ‘अंग्रेजी सीखने वालों और धाराप्रवाह बोलने वालों दोनों के लिए समान रूप से तैयार किए गए शब्द हैं, और जल्द ही आप विभिन्न कठिनाई स्तरों को चुनने में सक्षम होंगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़