सरकार ने कहा- वर्ष 2013 के मुकाबले सस्ता है पेट्रोल

[email protected] । Feb 8 2017 5:42PM

सरकार ने आज कहा कि वर्ष 2013 के मुकाबले आज पेट्रोल सस्ता है तथा आधारभूत ढांचे और कल्याण योजनाओं पर खर्च किए जाने वाला धन भी बढ़ा दिया गया है।

सरकार ने आज कहा कि वर्ष 2013 के मुकाबले आज पेट्रोल सस्ता है तथा आधारभूत ढांचे और कल्याण योजनाओं पर खर्च किए जाने वाला धन भी बढ़ा दिया गया है। इसने कहा कि उत्पाद शुल्क और भारतीय रुपये के मूल्य में गिरावट उन कारणों में शामिल हैं जिनकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी का फायदा खुदरा बाजार में परिलक्षित नहीं हो रहा है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान की ओर से जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्यसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि वर्ष 2013 के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमत कम है। उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त 2014 में कीमत 73 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर थी, जबकि जनवरी 2017 में यह 71 रुपये प्रति लीटर है। मंत्री ने कहा कि आधारभूत ढांचे, सार्वजनिक योजनाओं और शिक्षा पर खर्च किया जाने वाला धन बढ़ा दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़