GST, ई-कामर्स से बदलेगी भारतीय लाजिस्टिक्स बाजार की तस्वीर: DHL

GST, digitisation, e-commerce will transform Indian logistic markets: DHL

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) का क्रियान्वयन, डिजिटलीकरण और ई-वाणिज्य क्षेत्र की वृद्धि से भारत में डीएचएल के कारोबार के लिये बेहतर संभावनायें उपलब्ध होंगी। लाजिस्टिक्स क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।

सिंगापुर। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) का क्रियान्वयन, डिजिटलीकरण और ई-वाणिज्य क्षेत्र की वृद्धि से भारत में डीएचएल के कारोबार के लिये बेहतर संभावनायें उपलब्ध होंगी। लाजिस्टिक्स क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही। डीएचएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केन एलेन ने कहा कि उन्हें आने वाले समय में भारत और चीन के बीच माल आवागमन में मजबूत वृद्धि दिखाई देती है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में ई-वाणिज्य की वृद्धि और एशियाई क्षेत्र में बढ़ते आंतरिक व्यापार से हमें भारत और चीन के बीच जलपोतों के जिरये व्यापार में काफी वृद्धि की उम्मीद है।’’ डीएचएल एक्सप्रेस एशिया प्रशांत के सीईओ केन ली ने कहा कि कंपनी को भारतीय बाजार के भीतर और बाहर दोनों क्षेत्र में मजबूत वृद्धि संभावनायें दिखाई देतीं हैं।

डीएचएल एक्सप्रेस ने हाल ही में हांगकांग में एशिया का बड़ा केन्द्र बनाने के लिये विस्तार कार्यों पर 33.50 करोड़ यूरो खर्च करने की घोषणा की है। कंपनी को हांग कांग में भारत और चीन के बीच माल परिवहन कारोबार में इस वर्ष के नौ माह में 5.3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़