एचएफसीएल को बीएसएनएल से मिला 128 करोड़ रुपये का ऑर्डर

HFCL bags Rs 128-crore job order from BSNL

टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड (एचएफसीएल) को सार्वजनिक दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 128 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

नयी दिल्ली। टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड (एचएफसीएल) को सार्वजनिक दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 128 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में एचएफसीएल ने बताया कि उसे बीएसएनएल के लिए पूरे देश में पैकेट माइक्रोवेव रेडियो प्रणाली की आपूर्ति करने का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत 128 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि उपकरण खरीद का ऑर्डर एक परिवर्तनकारी परियोजना का हिस्सा है। इसके अलावा ऑर्डर के तहत कंपनी बीएसएनएल को सालाना रखरखाव और उपकरण लगाने का काम भी करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़