हिंदुस्तान यूनिलीवर का तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 9% बढ़कर 1444 करोड़ रुपये

hindustan-unilever-third-quarter-net-profit-increased
[email protected] । Jan 17 2019 5:28PM

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 12.42 प्रतिशत बढ़कर 9,357 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,323 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 1,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,326 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट ने 13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए 3600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 12.42 प्रतिशत बढ़कर 9,357 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,323 करोड़ रुपये थी। तिमाही नतीजों पर एचयूएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘हमने तिमाही के दौरान एक और मजबूत प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें- ऑडी इंडिया ने गुरुग्राम में फिर से शुरू की बिक्री, नेटवर्क में नये डीलर जोड़े

बिक्री में दो अंकीय वृद्धि दर्ज की और साथ ही मार्जिन भी सुधरा।’’ समीक्षाधीन अवधि में एचयूएल का कुल खर्च 8.75 प्रतिशत बढ़कर 7,652 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,036 करोड़ रुपये था। बंबई शेयर बाजार में एचयूएल का शेयर 1.12 प्रतिशत के नुकसान से 1,750.10 रुपये पर बंद हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़