अप्रैल-जनवरी में बगैर तराशे हीरों का आयात 11 प्रतिशत बढ़ा
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अनुसा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में बगैर तराशे हीरों का आयात 11.11 प्रतिशत बढ़कर 15.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अनुसा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में बगैर तराशे हीरों का आयात 11.11 प्रतिशत बढ़कर 15.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 13.97 अरब डॉलर था। इस दौरान सोना बट्टी का आयात 18.2 प्रतिशत बढ़कर 4.37 अरब डॉलर रहा। वहीं तराशे और पालिश किए गए हीरों काआयात 12.91 प्रतिशत घटकर 1.88 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 2.16 अरब डॉलर रहा था।
जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष के पहले दस माह में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 4.71 प्रतिशत घटकर 27.5 अरब डॉलर रह गया। अमेरिकी सहित अन्य प्रमुख बाजारों में सुस्ती की वजह से निर्यात घटा है। देश के कुल निर्यात में इस श्रम आधारित क्षेत्र का हिस्सा 14 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जनवरी की अवधि में स्वर्ण आभूषणों का निर्यात तीन प्रतिशत बढ़कर 7.74 अरब डॉलर रहा।
अन्य न्यूज़