शादी-ब्याह सीजन में मांग बढ़ने से सोना और चांदी में तेजी

[email protected] । Feb 25 2017 5:28PM

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 325 रुपये उछलकर 30,000 रुपये के स्तर से आगे निकलकर चार माह के उच्चतम स्तर 30,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा।

विदेशों में मजबूती के रुख और शादी विवाह के लिये आभूषण विक्रेताओं की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 325 रुपये उछलकर 30,000 रुपये के स्तर से आगे निकलकर चार माह के उच्चतम स्तर 30,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। इससे पहले 18 अक्तूबर 2016 को सोना 30,325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गया था। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी का भाव भी 600 रुपये की तेजी के साथ 43,800 रुपये प्रति किलो हो गया।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में डॉलर कमजोर होने से बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिससे स्थानीय कारोबारी धारणा भी प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 0.61 प्रतिशत बढ़कर 1,256.90 डालर प्रति औंस और चांदी 0.99 प्रतिशत बढ़कर 18.33 डालर प्रति औंस रही।

सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा चालू शादी ब्याह के मौसम में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला। राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव प्रत्येक 325 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,175 रुपये और 30,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, गिन्नी 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। सोने की ही तरह से चांदी हाजिर 600 रुपये उछलकर 43,000 रुपये के स्तर से आगे निकलकर 43,800 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 760 रुपये बढ़कर 43,350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का 1,000 रुपये बढ़कर लिवाल 74,000, बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़