भारत, रूस ने व्यापार, निवेश बढ़ाने के उपायों पर की चर्चा

India russia discusses trade investment measures

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि भारत और रूस ने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिये द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को गति देने के उपायों पर चर्चा की है।

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि भारत और रूस ने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिये द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को गति देने के उपायों पर चर्चा की है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने रूस के आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम ओरेश्किप से कल मास्को में मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार के मौजूदा स्तर तथा उसे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने तेजी से वृद्धि कर रहे भारत में व्यापार खासकर विनिर्माण के क्षेत्र में अवसरों पर भी चर्चा की।’’ प्रभु शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश व्यापार एवं आर्थिक मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिये 15 से 17 नवंबर तक रूस की यात्रा पर हैं। भारत के जून में पूर्ण सदस्य बनने के बाद संगठन की तरफ से व्यापार पर यह पहला सम्मेलन है।

प्रभु ने ‘ट्रेड आफ द यूरेशियन एकोनामिक कमीशन (ईएइ्रसी) के बोर्ड सदस्य वेरोनिका निकिशिना से मुलाकात की और भारत तथा यूरेशियाई आर्थिक आयोग के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर जल्दी बातचीत शुरू करने पर चर्चा की। ईएईसी के सदस्य देश बेलारूस, कजाकिस्तान, रूस, अर्मीनिया और किर्गीजस्तान हैं। प्रस्तावित समझौते को लेकर पिछले साल व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की गयी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रस्तावित समझौता व्यवहारिक है और दोनों पक्षों के लिये लाभकारी है। बयान के अनुसार प्रभु ने रूस के दिग्गज उद्योगपितयों के साथ के साथ गोलमेज बैठक की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़