Vehicle Export में भारत का नया Record, 24% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ 63 लाख गाड़ियां विदेश भेजीं

vehicle
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 18 2026 4:46PM

एसआईएएम ने बताया कि मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका सहित अधिकांश बाजारों में मांग स्थिर बनी हुई है। मारुति सुजुकी ने 2025 में 3.95 लाख यूनिट्स की डिलीवरी के साथ बाजार में अग्रणी स्थान हासिल किया, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 3.26 लाख यूनिट्स था।

विदेशी बाजारों में कारों, दोपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों की मजबूत मांग के चलते 2025 में भारत से ऑटोमोबाइल निर्यात में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कुल निर्यात पिछले वर्ष 63,25,211 यूनिट तक पहुंच गया, जबकि 2024 कैलेंडर वर्ष में यह 50,98,474 यूनिट था, जो 24.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यात्री वाहनों का निर्यात 8,63,233 यूनिट तक पहुंच गया, जो 2024 के 7,43,979 यूनिट की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष यूटिलिटी वाहनों की डिलीवरी में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो 4,27,219 यूनिट रही, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 3,23,624 यूनिट था। पैसेंजर कारों की डिलीवरी में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 2025 में यह आंकड़ा 4,25,396 यूनिट रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 4,12,148 यूनिट था।

इसे भी पढ़ें: Forex reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, जानिए कितने अरब डॉलर हुआ और कितने महीनों के लिए है पर्याप्त

एसआईएएम ने बताया कि मध्य पूर्व, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका सहित अधिकांश बाजारों में मांग स्थिर बनी हुई है। मारुति सुजुकी ने 2025 में 3.95 लाख यूनिट्स की डिलीवरी के साथ बाजार में अग्रणी स्थान हासिल किया, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 3.26 लाख यूनिट्स था। कार निर्माता ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2026 के लिए 4 लाख यूनिट्स के निर्यात के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (कॉर्पोरेट अफेयर्स) राहुल भारती ने कहा कि आज भारत से होने वाले सभी यात्री वाहन निर्यात में मारुति सुजुकी का योगदान 46 प्रतिशत है और वैश्विक व्यापार में भी हमारी बड़ी हिस्सेदारी होने के सभी कारण मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: ICICI Bank का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 2.68 प्रतिशत गिरकर 12,538 करोड़ रुपये रहा

दोपहिया वाहनों का निर्यात 2024 के 39,77,162 यूनिट्स की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 49,39,706 यूनिट्स रहा। मोटरसाइकिलों का निर्यात 27 प्रतिशत बढ़कर 43,01,927 यूनिट्स हो गया, जबकि स्कूटरों का निर्यात 8 प्रतिशत बढ़कर 2025 में 6,20,241 यूनिट्स हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़