अमेरिकी वीजा प्रणाली में पारदर्शिता चाहता है भारत: निर्मला

[email protected] । Feb 21 2017 4:42PM

भारत ने अमेरिकी वीजा प्रणाली में निश्चितता पर जोर देते हुए कहा है कि व्यापार तो केवल स्थिर माहौल में ही फलता फूलता है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात कही।

भारत ने अमेरिकी वीजा प्रणाली में निश्चितता पर जोर देते हुए कहा है कि व्यापार तो केवल स्थिर माहौल में ही फलता फूलता है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधि मंडल के साथ विस्तार से चर्चा हुई है। यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर निर्मला ने कहा, ‘हमने अनिश्चितताओं के बारे में विस्तार से बात की है.. व्यापार हमेशा ही स्थिर व पारदर्शी माहौल में फलता फूलता है। इसलिए वीजा से जुड़े इस मामले में भी हम चाहेंगे कि निश्चितता व पारदर्शिता हो।’

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मंत्री से मुलाकात की थी। मंत्री ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सांसदों के रूप में वे अपनी भूमिका निभाएंगे।’ अमेरिकी संसद की न्यायिक समिति के चेयरमैन बाब गुडलाते की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल यहां आया है। निमर्ला ने सोमवार को इस प्रतिनिधि मंडल के साथ अमेरिकी कामकाजी वीजा पर प्रस्तावित प्रतिबंध व बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि बैठक में भारत ने एच 1बी वीजा प्रतिबंधों को लेकर अपनी चिंता जताई जिसका भारतीय आईटी उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एच 1बी वीजा प्रणाली में आमूल चूल बदलाव का प्रस्ताव किया है। इसको लेकर विशेषकर भारतीय आईटी कंपनियों में चिंता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़