भारतीय कंपनियों का विदेशी उपक्रमों में निवेश सितंबर में 47 प्रतिशत घटा

indian-companies-investment-in-overseas-enterprises-decreased
[email protected] । Oct 29 2018 4:23PM

भारतीय कंपनियों का अपने विदेशी उपक्रमों में निवेश सितंबर महीने में 47 प्रतिशत घटकर 1.54 अरब डॉलर रह गया। पिछले साल सितंबर में भारतीय कंपनियों ने विदेशों में अपने संयुक्त उद्यमों तथा पूर्ण स्वामित् वाली

मुंबई। भारतीय कंपनियों का अपने विदेशी उपक्रमों में निवेश सितंबर महीने में 47 प्रतिशत घटकर 1.54 अरब डॉलर रह गया। पिछले साल सितंबर में भारतीय कंपनियों ने विदेशों में अपने संयुक्त उद्यमों तथा पूर्ण स्वामित् वाली अनुषंगियों में 2.91 अरब डॉलर का निवेश किया था। अगस्त में घरेलू कंपनियों का विदेशी इकाइयों में निवेश मात्र 99.21 करोड़ डॉलर था। 

सितंबर में हुये कुल निवेश में से 95.08 करोड़ डॉलर ऋण के रूप में, 25.18 करोड़ डॉलर इक्विटी पूंजी के रूप में और 35.20 करोड़ डॉलर गारंटी के रूप में निवेश किए गए। प्रमुख निवेशकों में यूपीएल शामिल रही जिसने मॉरीशस में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी में 40.81 करोड़ डॉलर का निवेश किया। सनमार ग्रुप इंटरनेशनल ने स्विट्जरलैंड में डब्ल्यूओएस में 7.75 करोड़ डॉलर और जेएसडब्ल्यू स्टील ने अमेरिका, इटली तथा चिली में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाइयों और संयुक्त उद्यमों में पांच किस्तों में 7.48 करोड़ डॉलर का निवेश किया। 

केईसी इंटरनेशनल ने संयुक्त अरब में अपने संयुक्त उद्यम में 7.13 करोड़ डॉलर, ओएनजीसी विदेश लि. ने रूस और वियतनाम में अपने संयुक्त उद्यमों में 5.93 करोड़ डॉलर तथा सेज मेटल्स ने अमेरिका में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई में 3.35 करोड़ डॉलर का निवेश किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़