भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय एक अप्रैल को

[email protected] । Mar 22 2017 10:54AM

भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में विलय एक अप्रैल से होगा। इससे महिलाओं को बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाई जा सकेगी।

भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) का देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में विलय एक अप्रैल से होगा। इससे महिलाओं को बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाई जा सकेगी। सरकार की गजट अधिसूचना में कहा गया है कि यह विलय एक अप्रैल, 2017 से प्रभाव में आएगा।

इस अधिसूचना के बाद एसबीआई ने 24 मार्च को केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति से मंजूरी लेने का प्रस्ताव किया है। इसमें कहा गया है कि विलय के बाद भारतीय महिला बैंक का प्रत्येक स्थायी और नियमित अधिकारी या अन्य स्थायी और नियमित कर्मचारी तत्काल प्रभाव से एसबीआई के कर्मचारी होंगे।

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़