इंदौर में उद्योगपतियों का जमावड़ा, मैग्नीफिसेंट MP से होगा प्रदेश में निवेश

industrialists-gathering-in-indore-magnificent-mp-will-invest-in-the-state
[email protected] । Oct 18 2019 6:16PM

फूल-मालाओं और गुलदस्तों से स्वागत की परम्परा की बजाए एक प्रभावी नृत्य-नाटिका के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। विविध रंगों के साथ आकर्षक नृत्य-नाटिका ने उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया।

दिल्ली। मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर कमलनाथ सरकार ने उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए मैग्नीफिसेंट एमपी समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को इंदौर में किया। जिसमें कई प्रतिष्ठित उद्योपतियों इस समारोह में पहुँचे। प्रदेश में निवेश के लिए विश्वास का वातावरण निर्मित करने के लिए कमलनाथ सरकार  ने इस कार्यक्रम की शुरूआत की है। इंदौर में आयोजित मैग्नीफिसेंट एमपी का मुख्य समारोह परम्परागत तरीकों से हटकर गरिमापूर्ण तरीके से शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 246 अंक उछला

फूल-मालाओं और गुलदस्तों से स्वागत की परम्परा की बजाए एक प्रभावी नृत्य-नाटिका के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। विविध रंगों के साथ आकर्षक नृत्य-नाटिका ने उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। प्रदेश में निवेश और उद्योग मित्र वातावरण बनाने के लिए सरकार द्वारा लिए गए निर्णय और प्रयासों को आकर्षक प्रेजेन्टेशन के जरिए रेखांकित किया गया। मध्यप्रदेश की विविधता, सौन्दर्य और संसाधनों की उपलब्धता प्रदर्शित करते एक लघु वृत्तचित्र का प्रदर्शन भी किया गया।

इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भारी छूट दिये जाने के आरोपों की जांच कर रही है सरकार: पीयूष गोयल

इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेन्टर में "मैग्नीफिसेंट एमपी" इन्वेस्टर समिट के मुख्य समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ सहित देशभर से आए सभी शीर्ष उद्योगपति मंच की बजाए समारोह में भाग लेने वाले लोगों के साथ ही बैठे। संभवत: यह पहली बार था कि जब एक प्रतिष्ठापूर्ण समारोह एक नई परम्परा के साथ सम्पन्न हुआ।

इस दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश को निवेश फ्रेंडली राज्य बनाने के लिए सरकार कोई भी कदम और नए तौर-तरीकों को अपनाने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने उद्योग समुदाय का आव्हान किया कि वे प्रदेश के विकास में भागीदार बनें और ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन में मदद करें। सरकार नए निवेश का स्वागत और पूर्व में हुए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम एक जवाबदेह सरकार के रूप में काम करेंगे और निवेशकों को निराश नहीं होने देंगे।

इसे भी पढ़ें: जानें दिवाली पर शेयर बाजार में पैसे लगाने का क्या है शुभ मुहूर्त?

इन्वेस्टर समिट में देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा अपने अल्प कार्यकाल के दौरान किए गए कामों की न केवल सराहना की बल्कि प्रदेश में निवेश के लिए पैदा किए गए विश्वास को अपनी स्वीकृति भी दी। समारोह में विडियो संदेश के जरिए प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की पिछली मुम्बई यात्रा के दौरान उनसे जो मुलाकात हुई, उस दौरान वे उनकी निवेश के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर चकित वह हुए। अंबानी ने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठापूर्ण समारोह में भागीदारी करना चाहता था लेकिन रिलायंस ग्रुप की बोर्ड मीटिंग के कारण इसमें शामिल नहीं हो पा रहा हूँ। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रो-इन्वेस्टर्स पॉलिसी अमल में लाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुझे मध्यप्रदेश से विशेष लगाव है। 

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा ने अपने आपको बताया ‘एक्सीडेंटल स्टार्टअप निवेशक’

यहाँ के जंगल, वन्य-जीव और जो पारिस्थितिकी है, वह यहाँ की अर्थ-व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहाँ कोरिया, जर्मनी और फ्रांस के मुकाबले सर्वाधिक जियो का डेटा उपयोग होता है। मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रो बिजनेस और प्रो ग्रोथ पॉलिसी है जिससे प्रदेश का चौतरफा विकास होगा। वह मध्यप्रदेश में 45 जगहों पर लॉजिस्टिक सेंटर बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: मनमोहन सिंह और राजन के दौर में सबसे खराब थी बैंकों की हालत: सीतारमण

इसके अलावा इंडिया सीमेंट के चेयरमेन एन. श्रीनिवासन, गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन आदि गोदरेज, किर्लोस्कर ग्रुप के चेयरमेन विक्रम किर्लोस्कर,  भारती इंटरप्राइजेस के वाईस चेयरमेन और एमडी राकेश भारती, ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता, आईटीसी के चेयरमेन संजीव पुरी और लैप इंडिया के प्रबंध संचालक श्री मार्क जाराल्ट इस इन्वेस्टर समिट में पहुँचे। प्रदेश सरकार को मैग्नीफिसेंट एमपी इन्वेस्टर समीट से एक लाख करोड़ का निवेश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़