बिजली क्षेत्र में पारदर्शिता, शुल्क दरों में कमी की जरूरत: जैन

Jain says Transparency, reduction in tariff needed in power sector

बिजली के शुल्क दरों को नीचे लाने पर जोर देते हुए दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस क्षेत्र में पारदर्शिता के अभाव से ग्राहकों के हित व देश का विकास प्रभावित हो रहा है।

नयी दिल्ली। बिजली के शुल्क दरों को नीचे लाने पर जोर देते हुए दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस क्षेत्र में पारदर्शिता के अभाव से ग्राहकों के हित व देश का विकास प्रभावित हो रहा है। यहां एक कार्यक्रम में जैन ने कहा कि चीजें इतनी आपरदर्शी हैं और उन्हें जानबूझकर इतना जटिल् बनाया गया है कि उन्हें समझा नहीं जा सकता। उन्होंने बिजली क्षेत्र को खोले जाने की वकालत की।

जैन ने यहां इंडियन चैंबर आफ कासर्म द्वारा आयोजित इंडिया एनर्जी समिट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र में पारदर्शिता एक बड़ा मुद्दा है। देश में बिजली उत्पादन व लागत की भिन्न दरों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि बिजली क्षेत्र को जानबूझकर इतना जटिल बनाया गया है और यह देश के विकास में बाधा बन गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़